
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / वोट चोरी के आरोपों को लेकर हरियाणा युवा कांग्रेस ने बुधवार को फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आवास का घेराव किया। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए और बैरिकेट लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने भाजपा सरकार पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा हर बार चुनाव वोट चोरी करके जीतती है। हरियाणा में तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी हुई है। राई विधानसभा क्षेत्र में ब्राजीलियन मॉडल की फोटो लगाकर एक नहीं बल्कि कई-कई बार वोट बनाई गई हैं। यह लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ है। कटारिया ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को बेनकाब किए बिना युवा कांग्रेस आंदोलन समाप्त नहीं करेगी। कटारिया ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन को और तेज करेगी।
फरीदाबाद ग्रामीण युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरीश तंवर भी प्रदर्शन में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को जनादेश नहीं दिया, इसलिए वे अब फर्जी वोट बनाकर सत्ता में बने रहना चाहती है। यह सरकार युवाओं का भरोसा खो चुकी है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर कर रही है। दायमा ने आरोप लगाया कि प्रशासन चुनाव आयोग को दबाव में डालकर मतदाता सूची में अनियमितताओं को छिपाने का काम कर रहा है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोरी बंद करो’, ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘भाजपा मुर्दाबाद’ के नारे लगाए ।
इस मौके पर हरियाणा युवा कांग्रेस की सहप्रभारी प्रियंका चंदेलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश पोसवाल , बढ़कल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष इशांत कथूरिया, परवीन भड़ाना तिगांव विधानसभा अध्यक्ष पंकज सिंह ,बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप सेन ,युवराज पांडे,बलराज नागर ,कृष्ण अत्री ,सागर कौशिक ,दिनेश नागर,दक्ष शर्मा विधुर नागर,अंकित नागर, पवन चंदीला , पुष्पेंद्र चौहान व सैंकड़ो युवा साथी मौजूद रहे



