
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्लू बर्ड क्रिकेट कप (सेशन-1) के खेले गए मुकाबले में फरीदाबाद स्कॉर्चर ने एसआरपी क्लब को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर एसआरपी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 194 रन बनाए। शैलेश कुमार ने 48 गेंदों पर 60 रन (6 चौके, 2 छक्के) और नीतेश भड़ाना ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रन (6 चौके, 8 छक्के) जड़े। फरीदाबाद स्कॉर्चर की ओर से हेमंत ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके और 1 मेडन ओवर भी फेंका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदाबाद स्कॉर्चर की टीम ने 12.4 ओवर में ही 195 रन बनाकर मैच जीत लिया। जतिन मक्कड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 110 रन (13 चौके, 8 छक्के) ठोके, जबकि आर्यन सिंह ने 28 गेंदों पर 62 रन (7 चौके, 4 छक्के) बनाए। एसआरपी की ओर से एमआरबी ने 1 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया। फरीदाबाद स्कॉर्चर ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया।