
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय वार्षिक स्कॉलरशिप उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 50 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिली। इस क्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। नन्हें-मुन्नों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गणेश वंदना से किया।
वहीं दूसरे दिन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्ति बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहन पाल छोकर की गरिमामय उपस्थिति रहीं। इस क्रम में बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहनपाल छोकर ने विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष बनने के उपरांत यह उनका पहला कार्यक्रम है, जो उनको सदैव याद रहेगा। वहीं उन्होंने विद्यालय द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने पर कहा कि इस तरह का कदम सभी विद्यालय को उठाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में शिक्षा को लेकर प्रतिस्पर्धा आती है और विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने का जज्बा जगाता है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चो के साथ मजबूती से खड़ा रहना चाहिए ।क्यूंकि हर बच्चे को सबसे ज्यादा जरूरत अपने अभिभावक के सहयोग और प्रोत्साहन की होती है
उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देता रहा है। इसी क्रम में आज विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप दी गई है। इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। वहीं चैयरमेन धर्मपाल यादव ने मुख्यातिथि को शॉल देकर सम्मान किया और जानकारी दी कि 29 मार्च को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा में स्कॉलरशिप समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस कड़ी में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, जहां इस प्रयास में पिछले कई वर्षो से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी-अपनी कक्षा में बेहतर कार्य करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रोत्साहित किया जाता है। इस क्रम में सभी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय में इस बार लगभग 50 विद्यार्थियों को पांच लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी है, लेकिन यह गर्व की बात है कि एक तो इस बार भी स्कॉलरशिप में छात्राएं आगे रहीं वहीं दूसरी बात यह रही कि इस बार एक ही कक्षा के चाहे चार सेक्शन रहे सभी सेक्शन (उपविभाग)में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को इस स्कॉलरशिप से नवाजा गया।
इस कड़ी में दीपक यादव ने विद्यालय में पहुंचे मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मान किया। विद्यालय में पहुंचने पर सेक्टर-2 की निदेशक सुनिता यादव एवं प्रिंसिपल श्वेता ने मुख्यातिथि का राधा-कृष्ण की छवि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। जबकि कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता ने इस वार्षिक आयोजन में पहुंचने पर अतिथि,अभिभावक का आभार व्यक्त करते हुए स्कॉलरशिप मिलने का विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने में सीनियर कॉर्डिनेटर रेनू ,मिडिल कॉर्डिनेटर नेहा व जूनियर कॉर्डिनेटर रमा और उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा।




