
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / नगर निगम चुनाव के मद्देनजर बुधवार को फरीदाबाद जिला में व्यवस्था पूर्ण तरीके से सभी मतगणना केंद्रों पर मतगणना प्रक्रिया विधिवत रूप से संपन्न हुई। बेहतर सुरक्षात्मक ढंग से मतगणना का कार्य किया गया। मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने सभी मतगणना केंद्रों का दौरा करते हुए चल रही मतगणना प्रक्रिया का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि बुधवार दोपहर तक चली मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार प्रत्याशियों व उनके एजेंट के सामने पारदर्शिता के साथ की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना प्रक्रिया को पूरी सजगता व सक्रियता के साथ पूरा किया गया है। किसी भी रूप से राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों की अवहेलना न हो इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। डीसी ने जिला में शांति प्रिय ढंग से संपन्न हुई मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों व चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि टीम भावना के साथ ही नगर निगम चुनाव को पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरा किया गया है।
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मतगणना केंद्रों पर मतगणना कर्मियों सहित संबंधित एआरओ की मौजूदगी में व्यवस्था पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।



