
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / आज विश्व महिला दिवस पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क, सेक्टर- 48 एसजीएम नगर में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा संचालित योग चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री समाजसेवी बहन श्रीमती नीरा तोमर ने विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान सदा से ही ऊंचा रहा है । जहां नारियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है वहां दिव्य शक्तियों का निवास होता है ।
श्रीमती नीरा तोमर ने आगे कहा कि एक महिला का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है क्योंकि महिला परिवार की मजबूत कड़ी होती है | इसलिए सभी बहनों को योग अवश्य करना चाहिए । योग को घर घर तक पहुंचाने का कार्य योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज ने किया है, हम उनके आभारी हैं ।
विश्व महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए समाजोत्थान में योग के माध्यम से जागरण का कार्य कर रही योगिनी बहन हेमा, अंशी रावत, संध्या, रामरती, अंजू रावत, रेनू, पार्वती, इंद्रा, कंचन व सोनी को योगाचार्य जयपाल शास्त्री एवं भाजपा नेत्री नीरा तोमर ने पतंजलि अंगवस्त्र व उत्पाद देकर सम्मानित किया । योग शिविर व्यवस्थापक टीम ने श्रीमती नीरा तोमर जी को अंगवस्त्र, शाल, महारानी लक्ष्मीबाई का चित्र भेंट कर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर राजेश सिंह, दुर्गेश, अमित, रवि, जीआर पाण्डेय, कपूर, ओमपाल, गौतम, सतीश, योगेन्द्र, विजय, हिमांशु आदि की गरिमामय उपस्थिति रही | योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने बताया कि योग शिविर समापन पर रविवार को 21 कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा |



