
फरीदाबाद ,जनतंत्र टुडे / लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन की तरफ से बीके सिविल अस्पताल में लेबर रूम और बच्चा वार्ड में मौजूद बच्चों को गर्मी और सर्दी के वस्त्र वितरित किए। यह कार्य बी के अस्पताल में तैनात डॉक्टर शीला भगत और मैटर्न मधु तथा अन्य मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा अदलक्खा ने बताया कि फाउंडेशन सोशल कार्य करती है। अस्पताल में मंगलवार को 150 से अधिक ब्रांडेड कंपनी की ड्रेस और कंबल भेंट किए।
इस मौके पर लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा अदलक्खा ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर जरूरतमंदों को कम्बल, गर्म वस्त्र, स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वेटर आदि भेंट करती रहती है। इस कड़ी में पिछले 13 सालों में करीब 10000 शवों की अस्थियों को गंगा नदी में प्रभावित किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थाओं के द्वारा पहले से 12वीं तक के बच्चों को ट्रांसपोर्ट सहित निशुल्क शिक्षा, निशुल्क पुस्तकालय आदि की सुविधा उपलब्ध की जाती है। रक्तदान के जरिए लोगों को जीवनदान देने का काम किया जाता है। इसके अलावा स्लम इलाके में मौजूद लोगों को भोजन और कपड़ों के अलावा कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
इस मौके पर लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा अदलक्खा, कविता अदलक्खा, प्राण शर्मा, समाजसेवी राजेश गौतम, अर्चना गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, सीमा बोनी इत्यादि कई सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।



