
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / हरियाणा प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जिसमें पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर वरकरो के साथ चर्चा की।
इसके अलावा दुष्यंत चौटाला जी ने अपने बल्लभगढ़ हल्का के अध्यक्ष सोराज आधाना के चाचा टिका राम आधाना के निधन पर शोक व्यक्त किया । इसके अलावा आदर्श नगर में पार्टी कार्यकर्ता नरेंद्र फौजी के पिता जवाहर फौजी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। और अमीपुर निवासी सिंहराज के यहां पर भी उनके गम में शामिल हुए।
विधानसभा चुनाव के बाद दुष्यंत चौटाला का कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक की। जिसमें उन्होंने बन रहे पार्टी कार्यालय का निरीक्षण किया और मौजूद सभी वर्करों के साथ मीटिंग की।
इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी , तेजपाल डागर, हरमीत कोर, अमर सिंह दलाल,अनिल ख़ुटेला जिला प्रवक्ता, अमर नर्वत, राजेश रावत, भारत यादव, रवि शर्मा, मो शरीफ , सुदेश ग्रोवर,सूरत चौहान, विनय धतरवाल, जितेन्द्र चौधरी, कुलवीर मालिक, नीरज चौधरी, गजेंद्र भड़ाना, परविंदर कौशिक,नीरज डोगरा सहित काफी वर्कर मौजूद रहे।