श्री सुखमनी साहिब का पाठ व भण्डारे का आयोजन
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / देश व आमजन की सुख,शांति व खुशहाली के लिए पाली गाजीपुर रोड़ की 55 फूट रोड़ पर अविनाश इंजीनियिरंग प्रा. लि. के पास श्री सुखमनी साहिब का पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सरदार सुखबीर सिंह कंबोज,ओपी कंबोज,सरदार अमरजीत सिंह,सरदार टेकपाल सिंह व मोती चौधरी ने संयुक्त रूप से इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्री सुखमनी साहिब के पाठ के बाद अरदास और फिर भण्डारे में आसपास की कंपनी के हजारों मजदूरो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी को आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष सभी के घरों में सुख,शांति और खुशहाली लेकर आए।