100वीं जयंती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को दूध एवं गंगा जल से स्नान करवाया गया
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर नीलम चौक पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को दूध एवं गंगा जल से स्नान करवाया गया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सीमा त्रिखा ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था। उत्तर प्रदेश में आगरा जनपद के प्राचीन स्थान बटेश्वर के मूल निवासी पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी मध्य प्रदेश की ग्वालियर रियासत में अध्यापक थे। पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में अध्यापन कार्य तो करते ही थे इसके अतिरिक्त वे हिन्दी व ब्रज भाषा के सिद्धहस्त कवि भी थे। पुत्र में काव्य के गुण वंशानुगत परिपाटी से प्राप्त हुए। महात्मा रामचन्द्र वीर द्वारा रचित अमर कृति ष्विजय पताका पढक़र अटल जी के जीवन की दिशा ही बदल गयी। अटल जी की बीए की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज वर्तमान में लक्ष्मीबाई कॉलेज में हुई। छात्र जीवन से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने और तभी से राष्ट्रीय स्तर की वाद.विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे।
कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए की परीक्षा प्रथम श्रेणी, में उत्तीर्ण की। उसके बाद उन्होंने अपने पिताजी के साथ-साथ कानपुर में ही एलएलबी की पढ़ाई भी प्रारम्भ की लेकिन उसे बीच में ही विराम देकर पूरी निष्ठा से संघ के कार्य में जुट गये। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के निर्देशन में राजनीति का पाठ तो पढ़ा ही, साथ-साथ पाञ्चजन्य, राष्ट्रधर्म, दैनिक स्वदेश और वीर अर्जुन जैसे पत्र.पत्रिकाओं के सम्पादन का कार्य भी कुशलता पूर्वक करते रहे। सर्वतोमुखी विकास के लिये किये गये योगदान तथा असाधारण कार्यों के लिये 2015 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वह भारत वर्ष के तीन बार प्रधानमंत्री रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन पं. मुकेश शास्त्री, भाजपा नेता सतेंद्र पांडेय, पंकज सिवाल, प्रवीण खत्री, सुशील सेतिया, डिम्पल खालसा, पंकज अरोड़ा, गजेन्द्र भड़ाना (गुड्डू), एडवोकेट जितेंद्र चंदीला, ललित बैंसला, अभिषेक शर्मा, ओमप्रकाश खत्री, चन्दर बब्बर, जैनब नकवी, संजय महेंद्रू, हरीश गोला एवं स्थानीय निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।