सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने रावल इंटरनेशनल स्कूल में किया पुलिस की पाठशाला का आयोजन ,1000 छात्रों और अध्यापकों को किया जागरूक
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / माननीय पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने रावल इंटरनेशनल स्कूल में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्रों, अध्यापकों और सहयोगी स्टाफ को विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा मुद्दों पर जागरूक किया गया।
*कार्यक्रम की मुख्य बातें:*
1. *सड़क सुरक्षा:*
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय बताए गए। घायल व्यक्तियों की मदद के महत्व को समझाया गया और गुड समैरिटन रूल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
2.*साइबर सुरक्षा:*
साइबर हेल्पलाइन 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई। डिजिटल अपराधों से बचने के उपाय बताए गए और संचार साथी पोर्टल का उपयोग करके मोबाइल सिम की जानकारी की जांच करने का तरीका मौके पर ही दिखाया गया।
3.*नशा मुक्ति अभियान:*
अवैध नशा बेचने वालों की सूचना हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हेल्पलाइन 9050891508 पर देने के लिए प्रेरित किया गया। नशे के दुष्प्रभाव और समाज पर इसके नकारात्मक प्रभावों को समझाया गया।
4. *ट्रिप मॉनिटरिंग और आपातकालीन सेवाएं:
ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया गया। डायल 112 और इंडिया 112 ऐप के उपयोग को समझाया गया।
5. *राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग पोर्टल:*
ncpcr.gov.in के माध्यम से बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
*संकल्प और प्रेरणा:*
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से संकल्प दिलाया गया कि वे अपने क्षेत्र को अपराध-मुक्त, नशा-मुक्त और सड़क दुर्घटना-मुक्त बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सभी को यह भी प्रेरित किया गया कि वे पुलिस के साथ मिलकर काम करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें।
*पुलिस का संदेश:*
सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद पुलिस हर परिस्थिति में नागरिकों की मदद के लिए तत्पर है। सभी से अनुरोध किया गया कि वे किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें और सामाजिक सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए किया गया।