Health- स्वास्थ्यहरियाणा-NCR

पार्क अस्पताल ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत अब तक 4500 मरीजों की सर्जरी कर उन्हें लाभ पहुंचाया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / हरियाणा सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पार्क अस्पताल फरीदाबाद ने वर्ष 2019 में पैनल पर आने के बाद फरीदाबाद सहित हरियाणा के विशेष श्रेणी के 4500 जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराकर मिसाल कायम की है। यह बात पार्क ने गुरुवार को अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में अस्पताल समूह के अध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में फरीदाबाद का पार्क अस्पताल फरीदाबाद का पहला बड़ा अस्पताल है जो हरियाणा सरकार की योजनाओं पर काम कर सरकार की मदद करने में भागीदार बना है। इन 4500 मरीजों में से 1200 मरीजों की सामान्य सर्जरी की जा चुकी है। जबकि 525 हृदय रोगियों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है। वहीं, 165 मरीजों को सफल आर्थोपेडिक सर्जरी का लाभ मिला है। फरीदाबाद में अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम लगातार मरीजों की सेवा का जिम्मा संभाल रही है।

प्रेस को जानकारी देते हुए पार्क अस्पताल फरीदाबाद के सीईओ एवं मेडिकल डायरेक्टर कर्नल डॉ. आईवीएस गहलोत ने पार्क अस्पताल समूह के बारे में बताया कि देश में पार्क अस्पताल की शुरुआत 1982 में दक्षिणी दिल्ली में हुई थी। जिसके बाद मरीजों का पार्क अस्पताल समूह के प्रति विश्वास बढ़ता गया और समय के साथ देश भर में पार्क अस्पताल के क्लीनिक और अस्पतालों की एक लंबी श्रृंखला बन गई। वर्तमान में देश में पार्क अस्पताल के 15 चिकित्सा संस्थान काम कर रहे हैं, जिनमें से छह दिल्ली एनसीआर में हैं जबकि दो राजस्थान राज्य में हैं, एक बहरोड़ और जयपुर में है। अस्पताल समूह देश के पांच राज्यों में काम कर रहा है जिनमें पानीपत, करनाल, अंबाला, सोनीपत, पंचकूला, रोहतक, पंजाब में पटियाला, मोहाली शामिल हैं। यूपी में लखनऊ और गोरखपुर पाइपलाइन में हैं।

सभी पार्क ग्रुप हॉस्पिटल्स एनएबीएच मान्यता प्राप्त हैं और सभी सरकारी पैनलों ईसीएचएस, सीएपीएफ, सीजीएचएस, रेलवे, ईएसआईसी और दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों के लिए कैशलेस उपचार सुविधा प्रदान करते हैं।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *