डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली एंटी ड्रग्स जागरूकता रैली
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में डायरेक्टर हायर एजुकेशन हरियाणा के निर्देशानुसार एंटी ड्रग्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नशा जागरूकता पोस्टर बना कर नशा के दुष्परिणामों को दर्शाया तथा नशा भगाओ देश बचाओ के नारे लगा कर आस-पास के लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इस रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ते नशे और उसके दुष्प्रभावों के प्रति सजग करना रहा। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देश को नशा मुक्त करने का संदेश दिया। यह रैली संयोजक डॉ योगेश, सहसंयोजक डॉ सारिका सैनी व रेणुका मैडम की देखरेख में संपन्न हुई। इस रैली में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया