Religion-धर्महरियाणा-NCR

श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति ने राम कथा व बालाजी महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / नई दिल्लीः- श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति द्वारा संस्थापक अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अगुवाई में श्री राम कथा व बालाजी महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में 751 सौभाग्यशाली महिलाएं अपने सर पर कलश व सैकड़ों ध्वजों को लेकर आगे चल रही थी तथा शोभायात्रा में सैकडों महिलाओं ने हिस्सा लिया था।

शोभायात्रा नवदुर्गा मंदिर रोहिणी सेक्टर 7 से शुरु होकर विभिन्न जगहों व बाजारों से होते हुए कथा स्थल जापानी पार्क रोहिणी में जाकर समाप्त हुई। रोहिणी के विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा की गई थी। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जल व फलों आदि का लंगार का भी प्रबंध किया गया था। शोभायात्रा में संस्था चेयरमैन रितेश बंसल, संस्थापक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महासचिव महेश अग्रवाल, संरक्षक मुकेश मित्तल, सह-सचिव रमेश लुथरा, कोषाध्यक्ष सतीश सिंघल, सह-कोषाध्यक्ष प्रणीत कानोडिया, प्रवीण  चौधरी, उमेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजीव गुप्ता, आशीष मित्तल, सतपाल बंसल, अमित जैन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।


इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि श्री राम कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें बहुत बडी संख्या में भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं ने अपना योगदान दिया। कथा अनुष्ठान से पहले कलश उठाने की प्रथा भारतीय संस्कृति में पुरातन है। यात्रा के दौरान सौभाग्यशाली स्त्रियां अपने सिर पर कलशउठाकर संपूर्ण नगरवासियों को कथा का निमंत्रण देते हुए कथा पंडाल तक पहुंचकर वहां कलश स्थापित किया। 21 दिसंबर 2024 तक परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज संगत को भजनों व कथा से निहाल करेंगे।

श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति के चेयरमैन रितेश बंसल ने कहा कि 12़़+1वां श्री बालाजी महोत्सव में मशहूर कथा वाचक परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाहुर जी महाराज के सानिध्य में भव्य श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। श्री राम कथा के मुख्य यजमान श्री बृजमोहन राजीव गुप्ता परिवार थे। उन्होंने यह भी बताया कि 22 दिसम्बर को शीतल पांडेय, धर्म नागर, पूजा आनंद, लोकेश गोयल सहित कई नामचीन कलाकार अपने भजनों दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेेंगे व मंच का संचालन  लोकेशगोयल द्वारा किया जाएगा।

श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति के महासचिव महेश अग्रवाल ने बताया की पंडाल के बाहर सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की गई है तथा सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था भी है, वहीं दिल्ली 6 की चाट व एलईडी लाइट से जगमगाते झूले मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। पंडाल में जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे लोग श्री राम कथा का आनंद ले सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *