खेलों का सामान ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को कराया जाएगा उपलब्ध : डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा के अतंर्गत हरियाणा गजैट नोटिफिकेशन (एक्सट्रा आर्डिनरी) दिनांक 28 दिसंबर 2024 के संदर्भ में हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों व नगर निकायों के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने हेतु उनके क्षेत्रों मे प्रसिद्ध खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाडियों को ड्रग्स जैसी बुरी आदतों से बचाने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा प्रोविजन ऑफ स्पोर्ट्स इक्यूपमेंट स्कीम 2024-25 योजना के तहत वर्णित खेलों का सामान ग्राम पंचायतें व नगर निकायों को उपलब्ध करवाया जाना है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंचायतें व नगर निकायों के निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर खेल सामान दिया जायेगा। यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के लिए निर्धारित की गई है और 31 मार्च 2025 तक मान्य होगी। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक पंचायतें व नगर निकायों अपने यहां प्रचलित खेल व उपलब्ध खेल मैदान के आधार पर वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो तथा क्रिकेट खेल का सामान प्राप्त करना चाहते है वह किसी भी कार्य दिवस में इस कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते है। योजना के नियम व शर्ते मौके पर ही उपलब्ध करा दिये जाएंगे अथवा विभाग की वेबसाईट www.haryanasports.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते है।
ReplyForwardYou received this via BCC, so you can’t react with an emoji |