Meeting - बैठकहरियाणा-NCR

एक्सईएन बल्लभगढ़ के तानाशाही रवय्ये के खिलाफ कर्मचारी लामबंध

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / दक्षिण हरियाणा बिजली निगम फरीदाबाद की बल्लभगढ़ डिवीजन सेक्टर 06 के प्राँगण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले बिजली कर्मचारियों ने एक्सईन बल्लभगढ़ के कर्मचारी विरोधी रविये के खिलाफ बल्लभगढ़ यूनिट के वरिष्ठ प्रधान मदन गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की । विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में बल्लभगढ़ यूनिट के सचिव सुरेन्दर सिंह शर्मा ने मंच का सफल संचालन जारी रखते हुए कार्यक्रम की अगुवाई की ।

कर्मचारी नेताओं का बल्लभगढ़ एक्सईन संजय कुमार मंगला पर आरोप लगाते हुए बताया कि डिवीजन बल्लभगढ़ के अधिनस्त आने वाले कार्यक्षेत्र के सभी दफ्तरों में काम करने वाले बिजली कर्मचारियों की धरातलीय समस्याओं के मुद्दे पर यूनियन की ओर से एक एजेन्डा तैयार कर एक्सईन बल्लभगढ़ को माँग पत्र दिया था । जिस पर एक्सईन बल्लभगढ़ ने कर्मचारियों की जायज माँगों और उनकी समस्याओं को निदान करने की बजाय यूनियन के माँग पत्र पर कोई सकारात्मक पहल ना करते हुए बातचीत तक नही की जिसके विरोध स्वरूपी यूनियन नेताओं ने आननफानन में अपनी एक वर्चुअल मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से एक्सईएन बल्लभगढ़ कार्यलय के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया । कमर्चारियों की मुख्य माँग पर यूनियन नेताओं ने बताया कि पिछले काफी समय से तकनीक कर्मचारी की टूल्स एंड पिलाज़ यानी टीएंडपी किट का ना मिलना अहम है, जिसके ना मिलने से फील्ड का कर्मचारी अपनी जेब से वहन कर मजबूरन काम कर रहे हैं । कितने शर्म की बात है कि गत 08 अगस्त 2024 को सिटी वन दफ्तर का एक कर्मचारी बिजली का करंट लगने से दुर्घटना का शिकार हुए मृतक मनोज कुमार सहायक लाइनमैन की 18 महीने की सैलरी देने का मुद्दे को लेकर भी एक्सईएन कार्यालय को कर्मचारियों ने घेरा एवम बल्लभगढ़ डिवीजन में कार्यरत कर्मियों के पास लाम्बित कर्मचारियों के कामों को जानबूझकर लटकाने से कर्मचारी भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं ।

एक्सईन के नकारात्मक रविये के चलते कर्मचारी आज दरी पर बैठने को मजबूर हैं । लेकिन एक्सईन बल्लभगढ़ के कानों पर जूं तक नही रेंगती है । पिछले कई कई महीनों से कर्मचारी दफ्तरों में धक्के खाते हुए आयेदिन चक्कर काटते फिरते हैं पर उनकी सुध तो छोड़िये उनकी सुनने वाला कोई अधिकारी नही, ऐसे कर्मचारियों के पास अपना आंदोलन करने के सिवाय कोई और रास्ता नही शेष रह जाता । इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, लेखराज चौधरी, धीर सिंह बुख़ारपुरिया, बिजेन्दर सिंह, रोहित, अमित कुमार, मनोहर, प्रीतम सिंह, दिगम्बर, सत्यप्रकाश चौहान, प्रेम सिंह, सुनील भाटी, पन्ना लाल, सुधीर कौशिक, राजेन्दर भाटी, परवीन छाबड़ी, अजय नागर, मोहित, करतार सिंह आदि कर्मचारी नेताओं सहित बिजली कर्मचारी भारी संख्या बल में मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *