भूमि पूजा के साथ शुरु हुई भव्य श्री राम कथा व बालाजी महोत्सव तथा विशाल सामूहिक शुभविवाह की तैयारी
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क, जेएमडी टेन्ट के सामने श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति रजि. द्वारा रविवार को भूमि पूजा कर 12़़+1वां भव्य श्री राम कथा व बालाजी महोत्सव तथा विशाल सामूहिक शुभविवाह तैयारी शुरु कर दी। श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बालाजी महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बार श्री राम कथा 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तथा विशाल सामूहिक शुभविवाह 18 दिसम्बर को व श्री बालाजी महोत्सव 22 दिसम्बर 2024 को मनाया जाएगा, पूरे दिन उत्सव का माहौल रहेगा। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन रितेश बंसल, संस्थापक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महासचिव महेश अग्रवाल, संरक्षक मुकेश मित्तल, सह-सचिव रमेश लुथरा, प्रवीण चैधरी, उमेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजीव गुप्ता, आशीष मित्तल, सतपाल बंसल, अमित जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 12़़+1वां वर्ष हैे तथा हर साल की तरह इस बार भी 11 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाएगा।
श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति के चेयरमैन रितेश बंसल ने कहा कि 12़़+1वां श्री बालाजी महोत्सव में मशहूर कथा वाचक परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाहुर जी महाराज के सानिध्य में भव्य श्री राम कथा को सुनाएगें। कथा के मुख्य यजमान श्री बृजमोहन राजीव गुप्ता परिवार होगें तथा 22 दिसम्बर को शीतल पांडेय, धर्म नागर, पूजा आनंद, लोकेश गोयल सहित कई नामचीन कलाकार अपने भजनों दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेेंगे व मंच का संचालन लोकेश गोयल द्वारा किया जाएगा।
श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति के महासचिव महेश अग्रवाल ने बताया की पंडाल के बाहर सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की जाएगी। सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी, वहीं दिल्ली 6 की चाट व एलईडी लाइट से जगमगाते झूले मेले में मुख्य आकर्शण का केन्द्र होंगे। पंडाल में जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिससे लोग श्री राम कथा का आनंद ले सकेगें।