Sports-खेलहरियाणा-NCR

जीवा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का समापन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का समापन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं खेल भावना के प्रति सजग करना है,
इसलिए कार्यक्रम में विशेष रूप से यह ध्यान दिया गया कि विद्यालय का प्रत्येक छात्र इस महोत्सव में किसी भी रूप में
अवश्य भाग ले। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के
चारों सदनों में अंर्तसदन के रूप में आयोजित की गई। चारों सदनों के छात्रों एवं अध्यापकों ने प्रत्येक पक्ष को ध्यान में
रखा खेलकूद, अनुशासन एवं सामाजिक विषयों को अपने-अपने लक्ष्यों में शामिल किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप
से दक्षता, निपुणता एवं बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखा गया।

इसके अलावा विद्यालय के प्रमुख सिद्धांत मल्टीपल इंटेलिजेंस एवं मल्टीपल नेचर, स्वाध्याय एवं एस०ओ०ई को भी
विशेष रूप से शामिल किया गया। प्रत्येक सदन ने अपने-अपने स्तर पर सामाजिक संदेश भी दिए और ये सामाजिक
संदेश भी बहुत महत्वपूर्ण रहे। अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि छात्रों को
सदैव सात्विक भोजन, सात्विक विचार, एवं सात्विक सत्संग करना चाहिए, इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि छात्रों को
फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और व्यायाम इत्यादि अवश्य करना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में मीरा बाई सदन अपने सर्वोतम अंकों व सभी मापदंड के अनुसार प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान
पर अशोका सदन रहा दोनों सदनों के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन की विशेष रूप से सराहना की गई। उपाध्यक्षा श्रीमती
चंद्रलता चौहान ने विद्यालय के फीजिकल एजुकेशन के सभी कोचों के कार्य की सराहना की इसके अलावा उन्होंने छात्रों
के प्रदर्शन की भी सरहाना की व और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान जी ने सभी छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन
में किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए लक्ष्य बनाने चाहिए और उनको पूर्ण करने के लिए योजना भी बनानी चाहिए।
स्वाध्याय और दिनचर्या के नियम ऐसे शस्त्र हैं जिनसे हम किसी भी क्षेत्र में व किसी भी योजना में सफलता प्राप्त कर
सकते हैं।


विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, और एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव ने भी इस
अवसर सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *