Crime अपराधहरियाणा-NCR

मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद ने एचएसवीपी की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई दुकान/बूथ को सील किया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला फरीदाबाद के सैक्टर-21बी में बूथ नं. 1064 की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करके निर्माण किया हुआ है तथा उसे व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा है। जबकि यह बूथ ऑन लाईन रिकार्ड में कमर्शीयल औरिजनली अनअलोटिड दर्शाया हुआ है। जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान किया जा रहा है।

इस सूचना के संबंध में कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री रविन्द्र जाखड जे.ई. HSVP फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ बूथ नं. 1064 सैक्टर-21बी फरीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। मौका पर एक तरफ बूथ नं 1065 में बी.एम.आर. बिल्डिंग मैटीरियल स्पलायर हार्डवेयर खोला हुआ मिला। पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि बूथ न 1065 को विनोद नागर द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमे हार्डवेयर स्टोर खोला हुआ है व बूथ नं. 1064 की जमीन पर एक दुकान बनाकर उसके अंदर सीमेंट रखी हुई मिली तथा इस दुकान से स्थानीय लोग सीमेंट खरीदकर ले जाते हुए मिले।

निरीक्षण के दौरान इस बूथ/दुकान पर विनोद नागर के पिता हाजिर मिले, जिसने  बतलाया है कि बूथ नं-1065 उसके परिवार के सदस्यों के नाम है व बूथ नं-1064 की जमीन पर बनाई हुई दुकान का उपयोग उसके पुत्र विनोद द्वारा किया जा रहा है व विनोद ने ही इस दुकान का निर्माण किया हुआ है। मौका निरीक्षण के दौरान दुकान/बूथ के अंदर बांगुर सिमेंट मार्का के 30 कटटेे व अल्ट्राटैक सीमेंट के 47 कटटे मौका रखे हुए पाय गये। इस संबंध में श्री रविंद्र जाखड जे.ई/एच.एस.वी.पी. फरीदाबाद द्वारा मौका पर कार्यवाही करते हुए दुकान/बूथ को सील कर दिया गया। इस सम्बंध में रविन्द्र जाखड़ JE, HSVP फरीदाबाद कार्यालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना NIT फरीदाबाद में अभियोग अंकित करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *