श्री बाबोसा मिंगसर महोत्सव 2024 में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होगें मुख्य अतिथि
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / ई दिल्लीः- परम आराधिका मंजू बाईसा के पावन सानिध्य एवं परम श्रद्धेय प्रकाश जी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित श्री बालाजी बाबोसा भगवान के वार्षिक मिंगसर महोत्सव 2024 की जोरदार तैयारियां पुरी हो गई है, इसका मुख्य कार्यक्रम गुरुवार 5 दिसम्बर को जापानी पार्क रोहिणी दिल्ली में सांय 7 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल भजन संध्या एवं श्री बाबोसा भगवान के महाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में देश के सुविख्यात भजन गायक भजनों की अमृत वर्षा करेंगे, वहीं देश की 21 पावन नदियों के जल से श्री बाबोसा भगवान की 251 मूर्तियां महाभिषेक भी होगा।
इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला जी एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेधवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। इसके साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगे ।
श्री बालाजी बाबोसा भक्त मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों में देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल होगें। संस्था के प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहर से आगंतुक भक्तों के निवास एवं खान-पान के लिए व्यापक तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुरुवार 5 दिसंबर को सायं 7 बजे से संस्कार चैनल पर किया जाएगा। साथ ही इन सभी कार्यक्रमों को मंजू बाईसा फेसबुक पेज एवं बाबोसा भगवान यू-ट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रमों में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।