यमुना रक्षक दल ने दिया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को बधाई एवं शुभकामना
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास महाराज तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आर एन सिंह दल के पदाधिकारियों के साथ हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को सेक्टर 16 स्थित कार्यालय पर शाल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए।
इस अवसर पर संत जयकृष्ण दास महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराधेकृष्ण एवं यमुनाजी की कृपा सदैव विपुल गोयल पर बनी रहे, हमें पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में सर्वांगीण विकास होगा साथ ही यमुना जी अविरल व निर्मल अवश्य होंगी।
इस अवसर पर दल के फरीदाबाद क्षेत्र के प्रभारी एस के सिंह, बी पी सिंह, बल्लभगढ़ के प्रभारी सुदीश यादव, गोवर्धन धाम के प्रभारी विजन यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।