विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने तक्षशिला मॉडल सी० सै०स्कूल में तक्षशिला कप टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / सेक्टर 3 बल्लबगढ़ स्थित तक्षशिला मॉडल सी० सै०स्कूल में आज दिनांक 6 नवंबर को तक्षशिला कप टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के पूजन द्वारा, ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई । विद्यालय के चैयरमैन श्रीमती उषा शर्मा, निदेशक महोदय श्री बी०डी० शर्मा और उपनिदेशक श्री मोहित शर्मा जी, विद्यालय के सेक्रेटरी रोहित शर्मा जी ने मुख्य अतिथि बल्लभगढ़ विधायक पंडित मूलचंद शर्मा जी का और डियूप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स आफ हरियाणा माननीय गिरिराज जी का इस अवसर पर बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया । इस शुभ अवसर पर आमंत्रित सभी माननीय अतिथिगणों का भी फूलमालाओं द्वारा स्वागत किया गया।
जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में लगभग 80 स्कूलों के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।बच्चों ने स्वागत गीत गाया और हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके पश्चात होलाहूप ड्रिल ने खिलाड़ियों में नव स्फूर्ति का संचार किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा जी ने वर्तमान खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए कुछ शब्द कहे और विद्यालय समिति में उषा शर्मा जी की भागीदारी के लिए बी०डी० शर्मा जी को बधाई दी।मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काट कर ट्रॉफी का इनॉग्रेशन और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया।
सर्वोत्तम मार्च पास्ट का खिताब वर्ल्ड मिलेनियम विद्यालय ने अपने नाम किया। विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती उषा शर्मा जी ने सभी अतिथियों को इस शुभ अवसर पर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
वॉलीबॉल का पहला मुकाबला सेंट थॉमस स्कूल सेक्टर 8और मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच में हुआ। जिसमें सेंट थॉमस के कैप्टन शिवम चौधरी ने सर्वोत्तम प्रदर्शन के कारण 25-12 से मैच को अपने नाम किया जिसके कारण
मुरारी लाल स्कूल को मुंह की खानी पड़ी।
बास्केटबॉल मैच में अरावली इंटरनेशनल को मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 से 18 -2 की भारी हार का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर एस एच मलिक, श्री नरेंद्र चौहान, मिस्टर चंद्र सेन शर्मा ,श्री एस पी उपाध्याय ,श्री भगवान शर्मा ,श्री कैलाश चंदीला जी ,श्री पवन अग्रवाल ,श्री रोहित शर्मा, श्री तुषार तनेजा ,श्री अनुभव ,श्री मनीष, श्री अर्शदीप सिंह , श्री नारायण डागर जी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।