Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

जीवा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्यौहार बड़े
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें
सभी कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा
श्रीमती चंद्रलता चौहान एवं सभी संयोजिकाओ ने विधिवत ढंग से लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की । जीवा
पब्लिक स्कूल की यह विशेषता है कि विद्यालय में प्रत्येक पर्व हर्षोल्लास एवं परंपरा के अनुसार ही मनाया
जाता है, ताकि छात्र अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े रहे।  


आज के कार्यक्रम में छात्रों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया व अपनी संस्कृति एवं मूल्यों का निर्वाह करते
हुए दीपावली के प्रत्येक पक्ष का वर्णन किया। छात्रों ने दीपावली को महत्व बताया, कक्षा दसवीं की छात्रा
दिविजा ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया, कक्षा सातवीं की छात्रा लावण्या ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, इसके साथ-
साथ छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से पटाखे न जलाने का भी संदेश दिया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने
भी दिवाली के उपलक्ष्य में स्वरचित कविताएँ प्रस्तुत किए, उनके मनमोहक नृत्य से सभी मंत्रमुग्ध हुए। सभी
छोटे बच्चों ने रंग बिरंगे परिधान पहने। बच्चों ने सुरक्षित एवं पटाखे रहित दीपावली मनाने की अपील की।
बच्चों ने सुंदर और सजे हुए दीए आपस में एक दूसरे को उपहार में दिए। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान एवं
एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को दीपावली की
शुभकामनाएँ दी। श्री ऋषिपाल चौहान ने इस अवसर पर छात्रों को कहा कि हमें बहुत सोच समझकर कर ही अपने निर्णय लेने चाहिए, क्योंकि हमारे द्वारा लिए गए निर्णयों का परिणाम हमारे जीवन एवं हमारे
आसपास के पर्यावरण पर बहुत प्रभाव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *