डब्लूसीएल अकादमी ने 9 विकेट से मैच जीता
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
6th रविन्दर फागना अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट मैदान फरीदाबाद में खेला गया यह मैच डब्लूसीएल अकादमी और एक्सिस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में डब्लूसीएल अकादमी ने एक्सिस क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया I यह मैच 40 – 40 ओवर का था और डब्लूसीएल अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एक्सिस क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 97.5 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए शाइन ने 20 रन , कौशल और भावी ने 18 -18 रन बनाए I डब्लूसीएल अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए यश और शौर्य पंडित व् उत्कर्ष ने 2 – 2 विकेट , मयंक और उज्जवल व् तनुभव और रूद्र ने 1-1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डब्लूसीएल अकादमी ने 20.1 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन बनाकर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चिराग ने 36 रन , आकिव ने 27 रन बनाए । एक्सिस क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अभिर ने 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शौर्य पंडित को दिया गया (डब्लूसीएल अकादमी)
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com