अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में राज्यमंत्री राजेश नागर से मिला प्रतिनिधिमंडल
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन का एक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में आज हरियाणा सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के राज्यमंत्री राजेश नागर से मिला।इस अवसर पर योगी तेजपाल सिंह ने राज्यमंत्री राजेश नागर को गुरु गोरक्षनाथ का चित्र एवं बुक्के देकर सम्मानित किया।
योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि बहुत वर्षों बाद आज तिगांव विधानसभा को इतना बड़ा पद मिला है। जिसके लिए वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं। योगी ने कहा कि राजेश नागर पर गुरु गोरखनाथ की पूरी कृपा है। आने वाले समय में वह और बड़े पद को सुशोभित करेंगे, इसका हमें पूरा विश्वास है।योगी तेजपाल ने मंत्री राजेश नागर को अपने संगठन के बारे में बताया और योगी समाज को पेश आने वाली समस्याओं की भी जानकारी दी। योगी ने कहा कि उनका समाज पारंपरिक रूप से भाजपा का समर्थक रहा है लेकिन उनके नेतृत्व में इसमें और तेजी आई है। योगी तेजपाल ने बताया कि उनकी तमाम सरकारों से एक ही मांग है कि वह उनके समाज को शासन और प्रशासन में भागीदारी सुनिश्चित करे। जिससे कि उनका समाज भी मुख्यधारा में आ सके।
उन्होंने बताया कि राजेश नागर का एक बड़ा नागरिक अभिनंदन करेंगे। जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपायक्ष रामेशवर योगी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नत्थीराम करहाना, हरियाणा के संगठन मंत्री योगी राजकुमार आर्य, योगी अमर सिंह, योगी रामवीर नम्बरदार, योगी जसपाल, योगी इन्द्रजीत, डा. गोविन्दराम, योगी जितेन्द्र, महेन्द्र नम्बरदार, धर्मपाल पवांर, योगी रामपाल, योगी बलराम, वीरेन्द्र सिंह एडवोकेट कानूनी सलाहकार, योगी मोहित उपाध्याय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।