छतरी वाला पार्क सेक्टर सात में लगाया गया हेल्थ चेकअप कैंप
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल व् ब्रदर हुड रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर सात फरीदाबाद के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप छतरी वाला पार्क सेक्टर सात में लगाया गया। 70 लोगो के रक्त के सैंपल लिए गए। कैंप को सफल बनाने में डॉ एन. डी. तिवारी का विशेष सहयोग रहा। ब्रदर हुड रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर सात फरीदाबाद के प्रमोद टिबरेवाल ने आश्वस्त किया की जल्द वो थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे व लोगो को थेलासीमिया के बारे में विस्तार से बतायेगे ताकि ऐसे बच्चे न पैदा हो। साथ ही रोटेरियन नरेश वर्मा ने थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए आने वाले दिनों में एक पार्टी आयोजन का वादा किया।
कैंप में रोटेरियन नरेश वर्मा, रोटेरियन अनिल राहत, प्रियंका सूद, रविंद्र डुडेजा, प्रमोद टिबरेवाल, राकेश मंगला, मनोज थापियाल की गरिमामय उपस्तिथि रही।