मोहना की सरदारी ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का धन्यवाद किया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव मोहना में जेवर एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे पर उतार चढ़ाव मंजूर करवाने पर क्षेत्र के किसानो और सरदारी ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके कार्यालय पर मिलकर धन्यवाद और आभार प्रकट किया। मोहन क्षेत्र की सरदारी ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को बुके भेट किया, मुह मीठा कराया और मोहन कट दिलाने के लिए भाजपा सरकार का भी धन्यवाद किया । केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर 29 , अक्टूबर को मोहना गांव आएंगे तथा एक बहुत बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे ।
इस मौके पर आज नरेंद्र पहलवान कुलबीर अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप मेंबर जोगेंद्र कल सरपंच होती सरपंच राजेश सरपंच गुड्डू सरपंच रणधीर सरपंच इलियास सरपंच रतीराम सतीश इंद्रजीत आरती व अमर सिंह फौजी मौजूद थे