थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो व उनके अभिभावकों को हैदराबाद व नांदेड की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करवाई गयी
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /
फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया व् केयर फॉर थेलासीमिया का एक ही उद्देश्य है। थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो को स्वस्थ व् खुश रखना। इस कड़ी में बच्चो व् उनके अभिभावकों को हैदराबाद व् नांदेड़ की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करवाई गयी। बच्चो व् उनके अभिभावकों के लिए एक नया अनुभव था लगभग सभी लोग पहली बार ही हवाई यात्रा कर रहे थे।
बच्चो के लिए हैदराबाद में शानदार होटल में रहने की व्यवस्था थेलासीमिया सिकल सेल सोसाइटी हैदराबाद द्वारा की गयी थी। हैदराबाद पहुंचने पर थेलासीमिया सिकल सेल सोसाइटी हैदराबाद के प्रधान श्री चंद्रकांत अग्रवाल व् महा सचिव रत्नावली जी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बच्चो के लिए लज़ीज़ खाने की व्यवस्था की गयी थी।
बच्चो को रामोजी फिल्म सिटी में घुमाया गया जहा बच्चो ने बहुत सारी फिल्मो के सेट देखे व् फोटो खिचवाये। बच्चो ने बाहुबली फिल्म के सेट देखे व् यादे अपने मोबिल में कैद कर ली। साथ बच्चो को हैदराबाद के दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई गयी विशेष रूप में चारमीनार।
दूसरे दिन बच्चो को सिख धर्म के तख्त श्री सचखंड श्री हजूर साहिब दर्शनों के लिए ले जाया गया। यहाँ पर थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो, उनके अभिभावकों, संस्था की लगतार सहयता कर रहे लोगो व् रक्तदाताओ के स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की गयी। वापिसी पर समानता की मूर्ति रामानुज के दर्शन किये जो विश्व में बैठी अवस्था में दूसरे नंबर की मूर्ति है।
घर वापिसी पर हैदराबाद हवाई अड्डे पर उपस्तिथ यात्रिओ को थेलासीमिया के बारे में विस्तार से बताया गया। इंडिगो एयरलाइन के क्रू सदस्यों ने थेलासीमिया की जानकारी में विशेष रूचि दिखाई।