जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में अग्रवाल महाविद्यालयकी छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / हरियाणा स्टेट साइंस इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी
विभाग द्वारा विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समस्त
फरीदाबाद जिले के सभी कॉलेजों के विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए इस तरह के
आयोजन प्रतिवर्ष किए जाते हैं। एक महाविद्यालय से अधिकतम तीन स्नातक
विद्यार्थी ही भाग ले सकते थे।
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा तथा अग्रवाल महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता जी के निर्देशन तथा प्राचार्य डॉक्टर संजीव गुप्ता जी के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में अग्रवाल महाविद्यालय की ओर से बीएससी प्रथम वर्ष नॉन मेडिकल की छात्रा दिशा नैंसी तथा छात्र रितिक ने
सहभागिता की। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा दिशा को जिला स्तर पर द्वितीय
स्थान प्राप्त हुआ तथा 500 की प्रोत्साहन राशि भी गई।
अग्रवाल महाविद्यालय की ही प्रथम वर्ष की छात्रा नैंसी को कंसोलेशन प्राइज मिला तथा 100 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। इस प्रतियोगिता में से कुल 10 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चिन्हित किया गया। 10 विद्यार्थियों में अग्रवाल महाविद्यालय की दिशा और नैंसी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने
के लिए हुआ जिसका आयोजन प्रतिवर्ष जनवरी माह में किया जाता है।