राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 10 दिसंबर : उपायुक्त विक्रम सिंह
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं हेतु इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार तथा लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड दिए जाएंगे।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन सम्पूर्ण बायोडाटा सहित किये गए योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ नामांकन संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कमरा नंबर 205, सेक्टर 12, लेबर कोर्ट, फरीदाबाद के कार्यालय में अंतिम तिथि -10 दिसंबर 2024 तक भेजे जा सकते हैं। जो जिला स्तरीय recommending कमेटी संस्तुत के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा के कार्यालय निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा को अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 तक प्रेषित करेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए योग्यताएं एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट www.wcdhry.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।