Oplus_131072
Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

सीआरसी विद्यालय पल्ला नंबर दो में क्लस्टर स्तर की रफ्तार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / सराय ख्वाजा क्लस्टर रिसोर्स सेंटर सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सी आर सी विद्यालय पल्ला नंबर दो में क्लस्टर स्तर की रफ्तार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्लस्टर सराय ख्वाजा के अंतर्गत आने वाले सभी प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने प्रतिभागिता की। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल में दिलबाग सिंह प्रवक्ता हिंदी, विजयपाल प्रवक्ता हिंदी, बबीता प्रवक्ता हिंदी, धर्मपाल टीजीटी संस्कृत,  किरण बाला टीजीटी संस्कृत, धर्मेंद्र प्राइमरी हेड पल्ला नंबर दो और सीमा प्राइमरी हेड संतोष नगर भी सम्मिलित रहे।

रफ्तार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्लस्टर सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया। पहली कक्षा के विद्यार्थियों को 30 शब्दों का पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल संतोष नगर की छात्रा निधि और प्राइमरी स्कूल सेक्टर 37 के छात्र नैतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा में कहानी का 45 शब्दों में पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल राजीव नगर के छात्र आयुष, रिले पठन में प्राइमरी स्कूल संतोष नगर की छात्रा सोनाली व टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल सेक्टर 37 की छात्रा रेशमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा की कहानी का 60 शब्दों में पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल पल्ला नंबर 2 की छात्रा स्वाति ,रिले पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल संतोष नगर की छात्रा अनीशा व टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल राजीव नगर की छात्रा परी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

चौथी कक्षा का कहानी का 70 शब्दों में पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल राजीव नगर के छात्र रितेश, रिले पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल अनंगपुर डेरी के छात्र आदेश, मजेदार उल्टा पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल सेक्टर 37 की छात्रा आरती व टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल सराय ख्वाजा के छात्र हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पांचवी कक्षा की कहानी का 90 शब्दों में पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल सेक्टर 37 के छात्र राज किशोर, रिले पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल सराय ख्वाजा की छात्रा साक्षी, मजेदार उल्टा पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल पल्ला नंबर 2 की छात्रा निधि व टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल सराय ख्वाजा की छात्रा सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त शिक्षकों के लिए भी रफ्तार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कहानी का 140 शब्दों में पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल राजीव नगर के शिक्षक श्री नीरज देशवाल, उपन्यास का रिले पठन प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल पल्ला नंबर दो के शिक्षक श्री आदित्य पाल व टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल राजीव नगर की शिक्षिका निशा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने निर्णायक मंडल के सभी अध्यापकों, आयोजन स्थल जी पी एस पल्ला नंबर दो के सभी शिक्षकों तथा क्लस्टर सराय ख्वाजा के अंतर्गत आने वाले सभी प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों को प्रतियोगिता बहुत ही उचित व्यवस्थित तरीके से करवाने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *