Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में “फेस्टिव फिएस्टा और मिस खजानी 2024” का भव्य आयोजन किया गया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट, एनआईटी फरीदाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम *lफेस्टिव फिएस्टा और मिस खजानी 2024 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में छात्राओं ने नृत्य, गायन, कविता जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही मिस खजानी 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे लेकर छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसमें खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री संजय चौधरी, डेब्यू फैशन की फैशन डिजाइनर सुश्री भावना शर्मा, और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद के सीईओ श्री पंचम भाटिया शामिल थे। 

इस प्रतियोगिता में सुश्री  अंजली को मिस खजानी 2024 का खिताब दिया गया, जबकि सुश्री वंदना प्रथम रनर-अप और सुश्री कोमल द्वितीय रनर-अप रहीं।  

पूरा आयोजन ऊर्जा और जोश से भरपूर था, जिससे खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की महिलाओं को कौशल आधारित शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुई। खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट कई प्रकार के पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो छात्राओं को उनके करियर के लिए व्यावहारिक कौशल सिखाने में सहायक होते हैं। इनमें फैशन डिज़ाइनिंग और मर्चेंडाइजिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन, ब्यूटी कल्चर, फाइन आर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेब डिज़ाइनिंग, स्मार्ट अकाउंटिंग, इंटीरियर डिज़ाइन, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई), और फिनिशिंग स्कूल जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *