एडीसी आनंद शर्मा ने दिलाई छात्रों को मतदान शपथ
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ‘स्वीप एंड ओथ सेरेमनी 2024’ कार्यक्रम आयोजित किया गया | छात्रों के बीच नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त आनंद शर्मा के साथ ब्रांड एम्बेस्डर लोकेश राजपूत महाविद्यालय के सभागार पहुंचे |
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने छात्रों को मतदान के अधिकार और इसके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व को समझाने का प्रयास किया | मुख्य अतिथि आनंद शर्मा ने छात्रों को वोट की ताकत व राष्ट्र निर्माण में इसकी उपयोगता को बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया |
लोकेश राजपूत ने भी युवाओं को समझाया की युवा देश का भविष्य हैं और देश का भविष्य सही हाथों में सौंपने के लिए मतदान जरूर करें | सभागार में मौजूद लगभग पाँच सौ छात्रों ने मतदान अवश्य करने की शपथ ली | कार्यक्रम में वाईआरसी क्लब के दिनेश कुमार, ओमिता जौहर और वोटर्स फोरम की रजनी टुटेजा, डॉ. नीरज सिंह, पीआरओ वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।