Politics - राजनीतीहरियाणा-NCR

वोट रुपी आर्शीवाद से खत्म कर दो मेरे तीस साल का वनवास : लखन सिंगला

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को दिन-प्रतिदिन मिल रहे सर्व समाज के समर्थन से उनकी स्थिति निरंतर मजबूत होती जा रही है। जहां-जहां भी लखन सिंगला सभाओं के माध्यम से वोट मांगने जाते है, लोगों का हजूम उन्हें समर्थन देने के लिए एकजुट हो जाता है और सभी लोग उन्हें इस बार भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने के लिए संकल्पित हो गए है।

लखन सिंगला ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर-19, अहीरवाड़ा, बसेलवा कालोनी, एसी नगर, भूमिया पार्क सेक्टर-16, सेक्टर-11 बी ब्लाक, सैय्यदवाड़ा आदि में जनसंपर्क करके लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभाओं को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि 1994 से लेकर 2024 तक वह और उनका परिवार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की सेवा में समर्पित है। करीब तीस सालों से उन्होंने फरीदाबाद का कोई सेक्टर, कोई कालोनी या कोई स्लम बस्ती नहीं छोड़ी, जहां जाकर उन्होंने लोगों के सुख-दुख में अपनी हाजिरी न लगाई हो। क्षेत्र के विकास की बात हो या फिर व्यापारियों व दुकानदारों के हक-हकूक की आवाज, उन्होंने पुरजोर तरीके से उठाई है।

सभाओं के दौरान भावुक होते हुए लखन सिंगला ने कहा कि उनके दिल में बड़ी पीड़ा होती है, जब वह फरीदाबाद क्षेत्र की बदहाली देखते है, वह चाहते है कि हमारा फरीदाबाद भी अन्य शहरों की तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो, लोगों को सभी जनसुवधिाएं मिले, युवाओं को रोजगार मिले, सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, लेकिन भाजपा सरकार ने दस सालों में केवल और केवल लोगो को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आपने सबको जिताकर देख लिया, किसी ने फरीदाबाद के विकास को प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष में तो श्रीराम जी का भी वनवास समाप्त हो गया था, इस बार आप मुझे अपना वोटरुपी आर्शीवाद देकर मेरे 30 साल के वनवास को खत्म कर दो। मैं आपको शिकायत का कोई मौका नहीं दूंगा और अपने परिवार की तरह फरीदाबाद क्षेत्र को सुंदर और बेहतर बनाऊंगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *