पृथला क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से करेंगे विकास : पं. टेकचंद शर्मा
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस धर्म-जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी भाईचारे व एकता में विश्वास रखती है, यही कारण है कि आज क्षेत्र के लोग भाजपा की नीति और नीयत को समझ चुके है और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए एकजुट हो गए है।
श्री शर्मा ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत गांव साहूपुरा, गढखेडा, बहबलपुर, मुजेडी आदि में जनसंपर्क किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान गांवों में जगह-जगह टेकचंद शर्मा का ग्रामीणों ने फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत करते हुए उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का विश्वास दिलाया। सभाओं को संबोधित करते हुए पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि कांग्र्रेस पार्टी झूठ के मेन्योफेस्टो जारी करती है, जबकि भाजपा संकल्प पत्र के माध्यम से सभी संकल्पों को पूरा करती है। पिछले दस सालों के दौरान भाजपा सरकार ने गरीब, दलित, पिछड़े, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार सहित सभी वर्गाे के उत्थान के लिए कार्य किया है।
सभाओं में लोगों से भावनात्मक जुड़े हुए टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र के हर घर से उनका नाता है और उन्हें अपना कत्र्तव्य निभाता बखूबी आता है, लोगों के मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि वह यह सीट जिताकर भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि वह पृथला क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को भली भांति जानते है और विधायक बनने के बाद क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास करवाना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बलदेव अलावलपुर ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब जागरुक हो चुकी है और वह जान चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है इसलिए इस बार पृथला क्षेत्र से जनता कमल खिलाने का काम करेगी।