एनआईटी भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना के धुआंधार प्रचार से विपक्षी उम्मीदवारों के होश उड़े
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / एनआईटी भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना के प्रंबधन की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि जिस बेहतर कार्यशैली से वह प्रचार कर रहे है विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों के होश उड़ गए है। आज भी सतीश फागना ने एनआईटी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, जहां जनता अपने भावी विधायक की एक झलक पाने के लिए बेताब थी।
क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए सतीश फागना ने कहा कि भगवान ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा है यहीं कारण है कि मुझे भाजपा का टिकट मिला है। बस आप अपना प्यार भरा आर्शीवद वोट रूपी ताकत के रूप में मुझपर बरसा दो में आपका जीवन भर ऋणी रहूंगा। आपने मुझे जिताकर चंडीगढ़ भेजना है उसके बाद आपकी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करूगां और इस क्षेत्र को विकसित,खुशहाल और सुन्दर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडग़ां।
सतीश फागना ने कहा कि वह जनता से मिल रहे प्रेम को कभी भी भूल नहीं सकेंग। सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूलमंत्र है। हम अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास ले जाने के लिए संकल्पित हैं। इसलिए पांच अक्टूबर को भाजपा के कमल निशान का बटन दबाएं और आठ अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनाएं। लोगों ने कहा कि वह सतीश फागना को जिताकर तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।