Politics - राजनीतीहरियाणा-NCR

भाजपा राज में किसान-कमेरे सहित हर वर्ग रहा त्रस्त: रघुबीर तेवतिया

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि आज किसान, कमेरे, महिला, कर्मचारी हर सहित वर्ग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों के चलते जहां बेराजगारी बढ़ रही है वहीं घपले-घोटालों का राज चल रहा है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है और पोर्टल व फैमिली आईडी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। वहीं विकास के नाम पर कुछ दिखाई नहीं देता और विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले ही हो रहे है। जहां सडकों का बुरा हाल है वहीं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग आज फिर से भूपेन्द्र सिंह हुडडा सरकार के राज को याद कर रहे है क्योंकि फरीदाबाद और पलवल जिले में जितनी भी विकास योजनाएं दिख रही है वह सब हुड्डा साहब की ही देन है। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही फिर से पृथला क्षेत्र में विकास और रोजगार की रफ्तार बढाई जाएगी। श्री तेवतिया आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव नरहावली में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में हजारों लोगों की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया को जहां पगडी बांधकर सम्मानित किया गया वहीं उन्हें फूलों की एक बडी माला पहनाकर अपने समर्थन और सहयोग का भी आश्वासन दिया।


सभा में भारी भीड से उत्साहित हो लोगों की होंसलाअफजाही करते हुए रघुबीर तेवतिया  ने कहा कि लोगों के जोश से आज कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जिससे विपक्षी पार्टियां निराश व हताश हैं। भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं। जनता इनके जुमलों को अच्छी तरह जान चुकी है और जनता बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए पृथला क्षेत्र विकास के पथ पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पृथला क्षेत्र को दिशाहीन किया है। जुमलेबाजी की इस भाजपा सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है। ऐसे में अब वक्त आ गया कि इन जम्लेबाज भाजपाईयों को अपनी वोट की ताकत से अपनी शक्ति का परिचय कराकर कांग्रेस के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर पृथला क्षेत्र की हरियाणा में अलग पहचान कायम करें।


इसके उपरांत पृथला क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. नीतू मान प्याला ने भी एक सभा का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज के राजनैतिक हालातों में कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बन रही है ऐसे में वह अपने साथियों सहित कांग्रेस प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन दे रही हैं जिससे कि पृथला का समुचित विकास हो सके। वहीं उन्होंने दूधौला, नंगला भीखू, सिकंदरपुर, भुर्जा में भी आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *