अग्रवाल कॉलेज में हिंदी दिवस पर अतिथि व्याख्यान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में हिंदी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान,निबंध लेखन और कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता अग्रवाल कॉलेज महासचिव एडवोकेट श्री दिनेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में कॉलेज में समय-समय पर अनेकानेक प्रतियोगिताएं एवं विशेष दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अग्रवाल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति प्रेम और उसके महत्व को और अधिक बढ़ाना था उन्होंने अपनेवक्तव्य मैं कहा कि हिंदी के प्रति विद्यार्थियों को रुचि रखनी चाहिए और हिंदी दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए।मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंद भाटी (हिंदी प्रवक्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से एवं मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर उनके स्वागत के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि ने “हिंदी भाषा का इतिहास और वर्तमान स्थिति” विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत के गर्भ से जन्म लेने वाली हिंदी सर्वाधिक वैज्ञानिकता पूर्ण भाषा है और इसी कारण हिंदी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वैश्विक स्तर पर हिंदी का प्रचार एवं प्रसार अत्यधिक बढ़ गया है। जिसके कारण रोजगार के अवसर भी अत्यधिक बढ़ गए हैं। अतिथि व्याख्यान में जहां एक ओर लगभग 100 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारिता का निभाई वहीं कविता गायन में 25 एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता मे लगभग 40 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को प्रथम,द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिए गए।
मंच संचालन हिंदी सहायक प्रवक्ता डॉ मधु सिंगला द्वारा किया गया। हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ अशोक निराला,कार्यक्रम संयोजिका डॉ रेनू महेश्वरी, सहायक प्रवक्ता अंजली एवं श्री आशीष सिंह सभी के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल एवं सार्थक सिद्ध हुआ।