महाराष्ट्र मित्र द्वारा आयोजित भजन संध्या में झूमे भक्त
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव गांधी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मनाया जा रहा है. मंडल द्वारा शनिवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया.
भजन संध्या महेंद्र मखीजा एंड टीम द्वारा प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की वंदना द्वारा की गई, जो की महेंद्र मखीजा द्वारा प्रस्तुत की गई. फिर भारत भूषण ने जय हो तुम्हारे लाल गोरी प्रस्तुत किया. फिर कपिल नागर ने राधे राधे श्याम मिलादे भजन प्रस्तुत किया एवं भक्तजनों से खूब वाहवाही बटोरी. फिर महेंदर मखीजा जी द्वारा गणपति राखो मेरी लाज भजन प्रस्तुत किया एवं अंत में महेंदर मखीजा ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है और हे माँ मुझको ऐसा घर दो सुंदर भजन की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया.
कार्यक्रम के अंत में मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि वेद्य एवं यशवंत पांचाल द्वारा सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.