शताब्दी महाविद्यालय में डाक जीवन बीमा योजना जागरूकता कार्यक्रम
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए डाक जीवन बीमा योजना विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में पोस्ट ऑफिस विभाग, फरीदाबाद ने कॉलेज परिसर में जाकर एक दिवसीय कैनोपी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन बीमा की गहराइयों से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम का आयोजन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर विजय पाल सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण के साथ-साथ लगभग अस्सी छात्र मौजूद रहे।