भाजपा की जीत के लिए देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
पृथला विधानसभा क्षेत्र के साहूपुरा, दयालपुर, समयपुर, सरूरपुर, करनेरा, सिकरोना, क़बलूपुर बाँगर, सहराला, भुर्जा, सिकन्दरपुर, नगला जोगियान आदि गाँवों में जनसंपर्क करके पृथला क्षेत्र में कमल खिलाने, भाजपा की जीत के लिए देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सभी गाँवो से मिले प्यार, आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन के लिए बिजेन्द्र नेहरा ने सभी आभार प्रकट किया।