महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में सोमवार को एनएसएस की इकाई द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई । वहीं महाविद्यालय द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकार मंत्रालय के निर्देशानुसार नशा मुक्त समाज बनाने के लिए छात्राओं को शपथ दिलाई गई, ताकि वे अपने आस पास फैल रहे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान को चलाकर समाज को नशा मुक्त होने में सहयोग करें।
प्राचार्या डा. सुनिधि ने हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद हमारे देश की युवा पीढ़ी को देशभक्तों के कठिन संघर्ष के बाद मिली आजादी के महत्व से अगवग करवाना है । उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं तिरंगे के साथ अपनी एक फोटो खींचकर अपनी सोशल मीडिया पर अपडेट करें, ताकि उनके आप पास के लोग भी इस मुहिम से अवगत हो सकें । इस दौरान सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने इस यात्रा हिस्सा लिया तथा देश के वीर सपूतों को याद किया । वहीं नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की सभी छात्राओं को शपथ दिलाई गई । इस मौके पर डा. पारूल राणा, शालिनी खुराना, एनएसएस इंचार्ज मोनिका, डा. रचना सैनी, डा. बलराम आर्य , संदीप विहान सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे ।
एक पेड़ मॉ के नाम पर पौधा रोपण का आयोजनभारत सरकार की मुहिम एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें छात्राओं ने महाविद्यालय में बड़, नीम, पीपल, पापड़ी सहित विभिन्न प्रकार के छाया एवं फलदार पौधों का रोपण किया । सभी छात्राओं ने मां के नाम पर रोपित पौधों का संरक्षण करने की भी बात कही । महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को अपने आस पास खाली जगह पर वृक्षारोपण के लिए पौधे भी वितरित किए गए ।