शताब्दी महाविद्यालय में आयकर रिटर्न पर कार्यशाला
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में ‘आयकर रिटर्न कैसे भरें’ के संबंध में विद्यार्थियों के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई। सी.ए. पारुल जैन मुख्य वक्ता रहीं जिन्होंने सभी विद्यार्थियों को सर्वप्रथम आयकर के बारे में बताया तपश्चात ‘आयकर रिटर्न कैसे भरें’ इस विषय का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया तथा सभी विद्यार्थियों को उनके करियर में आयकर संबंधी ज्ञान की महत्ता से अवगत कराया। कार्यशाला की मुख्य संयोजिका के रूप में डॉ अंजु गुप्ता ने पारुल जैन का धन्यवाद किया |
सह संयोजिकाओं के रूप में नीति नागर तथा गार्गी शर्मा ने मंच का संचालन किया व अनामिका ने आयोजन सचिव के रूप में भूमिका निभाई। इस कार्यशाला में लगभग 60- 70 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।