पर्यावरण संरक्षण पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में चल रहे 7 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रार्थना, ध्यान और योग से हुई। सभी स्वयंसेवकों ने दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र और श्लोक पाठ से की। शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक व्यायाम करने के बाद महाविद्यालय की तीनों इकाइयों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विश्व वन दिवस के अवसर पर भाषण और कविता पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्होंने वन संरक्षण के इतिहास और भविष्य के बारे में चर्चा की । दोपहर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई, नारों के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए इसमें 150 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों के साथ दिन का समापन हुआ। सभी स्वयंसेवकों ने इस सत्र का भरपूर आनंद लिया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com