यज्ञ से होती है पर्यावरण एवं आत्मिक शुद्धि
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के भारतीय ज्ञान परम्परा एवं आर्य समाज इकाई के सानिध्य में बी.बी.ए. विभाग द्वारा अग्निहोत्र यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में प्राध्यापकों के साथ नवागंतुक प्रथम वर्ष के लगभग पचास विद्यार्थियों ने यज्ञ में भाग लिया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को आर्य समाज के नियमों से अवगत कराया तथा स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा किये गए समाज सुधारों पर प्रकाश डाला।
डॉ. भाटिया ने बताया कि आज आर्य समाज पूरे विश्वभर में फैला हुआ है और समाज सुधार के कार्य कर रहा है। योगिराज कृष्ण तथा श्रीराम भी नियमित रूप से यज्ञ करते थे। वैज्ञानिकों ने भी यह सिद्ध कर दिया है कि यज्ञ पर्यावरण शुद्धि में बहुत सहायक है।
यज्ञब्रह्म डॉ. अमित शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को अग्निहोत्र यज्ञ करने नियमों से अवगत कराया तथा प्रतिदिन नियमित रूप से यज्ञ करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आर्य समाज इकाई की अध्यक्षा डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. नरेंद्र दुग्गल, बी.बी.ए. विभाग की अध्यक्षा डॉ. अंकिता मोहिंद्रा,डीन डॉ. निशा सिंह, डॉ. सुरभि मंगला, शिवानी हंस, तनुजा गर्ग, रेणुका आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।