Faridabad - फरीदाबाद

शताब्दी महाविद्यालय में यज्ञ हवन के साथ किया गया नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में आर्य समाज इकाई द्वारा यज्ञ हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। हवन का उद्देश्य सर्वे भवन्तु सुखिन की मंगलकामना के साथ साथ नए विद्यार्थियों को शुभ संदेश देना रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया व अपने आशीर्वचनों में एक अच्छा इंसान बनने का आह्वान किया। डॉ. भाटिया ने जीवन में संगति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा अच्छी संगति मनुष्य के संपूर्ण जीवन को बदल सकती है इसलिए सभी कोशिश करें कि अच्छी संगति में रहें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपने संस्था गुरुजनों और माता-पिता के प्रति समर्पण भाव रखना चाहिए।

डॉ. रूचि अरोड़ा ने महाविद्यालय के मूल्य पर प्रकाश डाला व उनका अनुपालन करने पर जोर दिया।
डॉ. जितेंद्र ढुल ने अपने वक्तव्य में क्लास टाइम टेबल पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों का नए सत्र में स्वागत किया तथा सभी को समय पर क्लास लगाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. अर्चना सिंगल ने सभी विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति से अवगत करवाया व सभी को शुभकामनाएं दी। डॉ. अंजु गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को समय पर कक्षा लगाने के लिए प्रेरित किया व अनुशासन में रहने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में यज्ञ ब्रह्म के रूप में डॉक्टर अमित रहे। इस मौके पर डॉक्टर नरेंद्र दुग्गल ,दिनेश चौधरी,डॉक्टर नीरज सिंह ,आरती के साथ साथ समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी व लगभग सौ विद्यार्थी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *