शताब्दी महाविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
आउटसोर्स कर्मचारियों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराने के लिए डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बलजिंदर सिंह विरदी ने कार्यस्थल पर पुरुष व महिला के व्यवहार के बारे में बताया | विरदी ने कहा कि आई.सी.सी. यानि आंतरिक शिकायत समिति का गठन आंतरिक शिकायतों के मामले को देखने के लिए किया गया है | उन्होंने कहा कि आई.सी.सी. के पास कॉलेज के छात्रों, शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों में से किसी भी महिला सदस्य से शिकायतें प्राप्त करने और उनका समाधान करने की विशेष शक्ति है।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने सभी कर्मचारियों को अपने आई-कार्ड के साथ-साथ यूनिफॉर्म में आने के निर्देश दिए | डॉ. भाटिया ने कर्मचारियों को आपसी वार्तालाप में आपसी गरिमा को बनाये रखने पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि एक शिकायतकर्ता की शिकायत जायज व तथ्यपरक होनी चाहिए |
महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति एवं बी.सी.ए. विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ. रुचि अरोड़ा आई.सी.सी. पीठासीन अधिकारी और डॉ.मीनाक्षी हुडा संयोजिका की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में ललिता ढींगरा,अंकिता मोहिंद्रा ,तनु क्वात्रा भी उपस्थित रहीं ।