Faridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

16 मार्च, 2022 को अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद की सहभागिता से रेड रिबन क्लब एवं यूथ रेड क्रॉस यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी के दिशा निर्देशन में कोविड-19 वैक्सीनेशन विषय पर ऑनलाइन माध्यम से नेशनल लेवल ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज कन्वीनर डॉ. जयपाल सिंह, कोर्डिनेटर यूथ रेडक्रॉस व मैडम नेहा गोयल, काउंसलर रेड रिबन क्लब के सफल नेतृत्व में संपन्न हुई। इस नेशनल लेवल क्विज प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविदयालयों के 352 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया व 309 प्रतिभागियों ने क्विज में भाग लिया। क्विज मास्टर सुभाष कैलोरिया, यूथ रेडक्रॉस काउंसलर ने घोषित परिणाम के आधार पर बताया कि क्विज प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा कुमारी फिज़ा ने प्रथम, डीएवी सेंटनरी कॉलेज फरीदाबाद की बीए फाइनल ईयर की छात्रा कुमारी अनुज्ञया ने द्वितीय तथा अग्रवाल पीजी कॉलेज बल्लबगढ़ के बीएससी मैथ्स ऑनर्स फाइनल ईयर के छात्र हरिशंकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज विजेताओं को रूपये 500 प्रथम, 300 द्वितीय व 200 तृतीय नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा 80% व अधिक स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन ईसर्टिफिकेट भी प्रदान किए जायेंगे। क्विज आयोजन समिति के सदस्य मैडम त्रिमेश कालरा व मिस्टर लवकेश ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से विधार्थियो में कंपटीशन की भावना जागृत होती है। क्विज के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता जी ने आयोजन समिति को बधाई दी।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *