
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के प्रांगण में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता जी के दिशा-निर्देशन में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। इसका आयोजन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स क्लब, सेंट जॉन एंबुलेंस व यूथ रैडक्रॉस की इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को एक डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गई तथा महाविद्यालय में एक स्लो साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस प्रतियोगिता में बीएससी केमिस्ट्री आनर्स थर्ड ईयर की डॉली ने प्रथम, बीए सेकंड ईयर के तरूण ने दितीय तथा बीए फाइनल ईयर के लोकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि समय तथा धन की बचत के लिए कम दूरी के रास्ते साइकिल के द्वारा तय किए जाने चाहिए। इस अवसर पर एसडीजी क्लब के कॉर्डिनेटर डॉ. देवेन्द्र ने विद्यार्थियों को बताया कि साइकिल चलाना हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को किस तरीके से सुधारता है।
जैसे साइकिल चलाने से हृदय रोग, मानसिक रोग, मधुमेह, गठिया आदि बीमारियों का अंत होता है। इससे हमारा मोटापा कम होता है, पाचन क्रिया बेहतर होती है, यह हमारे फेफड़ों की कार्य क्षमता को बढ़ाता है, नींद अच्छी आती है, रक्त संचार बेहतर रहता है व हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि इसमें किसी प्रकार के ईंधन का प्रयोग नहीं होता इसलिए यह इको फ्रेंडली साधन है।
साइकिलिंग प्रदूषण को कम करने में व पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करती है और अगर हम साइकिल के पहियों को चलाते रहेंगे तो हमारे जीवन का पहिया भी सुचारू रूप से घूमता रहेगा। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 11 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्राचार्य महोदय ने प्रतियोगिता के विजेताओ को बधाई दी व कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय सतत विकास लक्ष्य क्लब व सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के काउंसलर डॉ. देवेंद्र व यूथ रैडक्रॉस काउंसलर सुभाष कैलोरिया को दिया।







