जेआरसी व ब्रिगेड सदस्यों ने दिव्यांग और बुजुर्ग जनों की वोट डलवाई
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड एवं स्काउट्स गाइड्स के सहयोग से सराय ख्वाजा विद्यालय फरीदाबाद के आठों मतदान केंद्रों में आने वाले दिव्यांग जनों एवम बुजुर्ग जनों की जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गईं व्हील चेयर की सहायता से निर्धारित बूथ पर वोट डलवाने में सहायता की गई।
विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि वॉलेंटियर्स मतदान आरंभ होने से पूर्व ही विद्यालय पहुंच गए थे तथा कोई भी बुजुर्ग महिला अथवा पुरुष एवं अन्य दिव्यांग जनों को व्हील चेयर पर उन के बूथ तक ले जाने में बढ़ चढ़ कर सेवा प्रदान कर रहे थे। वॉलेंटियर्स ने बारी बारी से 6.000/बजे तक मतदान संपन्न होने तक विद्यालय में सेवाएं दी।
जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवक पवन, अमन, शिवांशु, शिवम, कार्तिकेय, अनुज, सचिन, ऋतिक, रोहित, हर्षित सहित अन्य जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य वॉलेंटियर्स के रूप में देश के प्रति अपने कर्तव्य का सत्यनिष्ठा से निष्पादन कर रहे थे। प्राचार्य मनचंदा ने सभी अध्यापकों विशेष रूप से सुनील भारद्वाज, सीमा और सोनिया का इन विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्य के निर्वहन के लिए तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आभार और धन्यवाद अर्पित किया।