जिला स्तरीय शोतोकान कराटे बेल्ट टेस्ट हुआ संपन्न
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हनुमान मंदिर सेक्टर 22 स्थित शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर द्वारा एकदिवसीय जिला स्तरीय कराटे बेल्ट टेस्ट प्रमोशन अवार्ड चैंपियनशिप का आयोजन हुआ , जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के कराटे छात्रों ने हिस्सा लिया, खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट मुख्य तकनीकी निदेशक इंटरनेशनल कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, राष्ट्रीय कराटे मास्टर सूरज सकटे ने लिया, इस दौरान खिलाड़ियों को आत्म सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर अभ्यास कराया गया, ताकि खिलाड़ी वर्तमान स्थिति में स्वयं की रक्षा कर सके, खिलाड़ियों को काता, कुमीते किहोन, माकिबारा, का भी अभ्यास कराया गया, टेस्ट में बंकू पांडे ने ब्लू बेल्ट, कृष्ण ने पर्पल बेल्ट, दीबा अग्रवाल, मानस, मेदांश, नैतिक ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज बेल्ट पर कब्जा जमाया, टेस्ट के समापन के दौरान कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.